धनबाद, मई 8 -- गोविंदपुर, प्रतिनिधि गोविंदपुर अंचल अधिकारी धर्मेंद्र कुमार दुबे ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गुरुवार को पाथुरिया एवं भेलाटांड़ में गैर आबाद जमीन पर कब्जा करने वालों को नोटिस दिया। उन्होंने गैराबाद जमीन पर किए गए निर्माण कार्य का अवलोकन किया। सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटा लेने का नोटिस भी अतिक्रमित भूमि पर चिपका दिया। श्री दुबे ने कहा कि साहिबगंज रोड पाथुरिया में केके सिंह एवं भेलाटांड़ में गोपाल सिंह द्वारा सरकारी जमीन का अतिक्रमण किया गया है। दोनों अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस दे दिया गया है। दोनोंसे से कागजातों की मांग की गई है। कागजात नहीं दिखाने पर अतिक्रमण हटाया जाएगा।उन्होंने कहा कि गोविंदपुर अंचल के सभी मौजा की सरकारी जमीन की तहकीकात की जा रही है। किस मौजा में कितनी गैर आबाद भूमि है और कितने पर...