सिमडेगा, मई 26 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। भारत आदिवासी पार्टी की बैठक रविवार को केरिया गांव में हुई। बैठक में केरिया पूर्वी ग्राम सभा के ग्राम प्रधान के इस्तिफा देने के बाद नए ग्राम प्रधान के चुनाव करवाने पर चर्चा की गई। मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष अमृत चिराग तिर्की ने कहा कि ग्राम सभा को मजबूत करना और आदिवासियों की संवैधानिक अधिकारों को शक्ति से लागू करना पार्टी का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि आदिवासी संस्कृति की रक्षा करने के लिए ग्रामसभा को मजबूत करना होगा। उन्होंने कहा जिस प्रकार सीएनटी कानून में महिलाओं को पैतृक अचल संपत्ति मैं अधिकार नहीं है, उसी तर्ज पर आदिवासी महिलाओं के गैर आदिवासी पुरुषों से विवाह करने पर संबंधित महिला के नाम पर आदिवासी जमीन खरीद पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून बनना चाहिए। मौके पर प्रदीप टोप्पो सहित कई लोग उपस्थित थ...