कौशाम्बी, मई 7 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने बुधवार को सम्राट उदयन सभागार में गैर आकांक्षी विकास खंडों एवं आईजीआरएस की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने किये जा रहे आवासी सर्वे में एक भी पात्र के न छूटने का निर्देश मातहतों को दिया। इसके अलावा गठित टीम के जिम्मेदारों को सम्बंधित गांवों में सभी कार्यों को पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित समस्त विकासात्मक योजनाओं का समयबद्ध एवं प्रभावी रूप से सफल क्रियान्वयन के लिए विकास खण्ड स्तरीय नामित अधिकारी-कर्मचारी आवंटित ग्रामों में उपस्थित होकर योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शिता एवं गुणवत्तापूर्ण करायें। जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा लगातार गांवों का भ्रमण किया जा रहा है। इससे गांव के लोगों को लाभ भी मिल रहा है। सप्ल...