पूर्णिया, जून 21 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। सरसी पुलिस ने चोरी की दो बाइक के साथ एक गैराज संचालक को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अभय रंजन ने बताया कि चोरी की बाइक की बरामदगी के लिए गुरुवार को विशेष अभियान चलाया गया। इसी दौरान बहोरा चौक स्थित काली मंदिर के समीप पंकज मोटरसाइकिल गैरेज की जांच के दौरान दो बाइक मिली। जांच में दोनों बाइक का चेसिस नंबर घीसा हुआ था और रजिस्ट्रेशन नंबर में भी गड़बड़ी थी। इसके बाद बोहरा अनूप टोला निवासी गैराज संचालक सह गैरेज मिस्त्री पंकज कुमार चौधरी को मौके से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि थाना अंतर्गत विभिन्न गैराज पर छापेमारी की गई है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...