गंगापार, अगस्त 2 -- चोरों का गिरोह क्षेत्र में लगातार दुकानों और घरों को निशाना बना रहा है। शुक्रवार की रात में चोरों ने शटर तोड़कर लाखों का माल उड़ा दिया। सीसीटीवी फुटेज में चोर नज़र आ रहे हैं। प्रतापगढ़ के थाना मान्धाता ग्राम नौवापुर निवासी निसार अहमद पुत्र मोहम्मद इब्राहिम अपने साथी शकील अहमद पुत्र हबीब के साथ मिलकर मऊआइमा के ग्राम सुल्तानपुर खास हाईवे के निकट आटो गैरेज की दुकान किए हुए हैं। चोरों ने गैरेज का शटर तोड़कर दुकान में घुस कर अलमारी का ताला तोड़कर बीस हजार नकदी, तीन बोरी अलमुनियम जैक तथा लाखों का मोटर पार्ट्स चोरी कर ले गए। पीड़ित ने इसकी लिखित तहरीर थाने में देकर सीसी कैमरे का फुटेज निकाल कर पुलिस को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। स्थानीय ...