नैनीताल, सितम्बर 15 -- नैनीताल। नैनीताल पॉलिटेक्निक से करीब आधा किमी दूर गैरीखेत जाने वाले मार्ग पर सोमवार सुबह अचानक पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर गिरने से रास्ता बाधित हो गया। इससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गैरीखेत के ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से बोल्डरों को हटाने का प्रयास किया और मार्ग को आंशिक रूप से खोल दिया, ताकि आवाजाही संभव हो सके। इसी दौरान नारायणनगर वार्ड के सभासद भगवत रावत ने इसकी सूचना लोनिवि को दी। विभागीय टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने आशंका जताई कि गिरा हुआ मलबा और बोल्डर लुढ़कते हुए नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग तक भी पहुंच सकते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के चलते क्षेत्र में लगातार भू-स्खलन की घटनाएं हो रही हैं, जिससे आवागमन खतरे में बना हुआ...