नैनीताल, नवम्बर 18 -- नैनीताल l जिला पर्यटन विभाग की दीन दयाल उपाध्याय मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत जिले से 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों का तीसरा दल मंगलवार को अल्मोड़ा के गैराड़ गोल्ज्यू मंदिर के दर्शन को रवाना हुआ। जिसमें 32 यात्री (22 महिलाएं और 11 पुरुष) शामिल हैं। दल को तल्लीताल रोडवेज बस स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यात्रा नैनीताल से शुरू होकर गैराड़ गोलू, बागेश्वर, बैजनाथ, गंगोलीहाट, जागेश्वर होकर वापस नैनीताल लौटेगी। इस दौरान पर्यटन विकास के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, भूपेंद्र क्वीरा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...