बिजनौर, मई 4 -- गैराज से कार निकाल रहे युवक पर पड़ोस के कुछ लोगों ने हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित के पिता ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर चालान कर दिया। मोहल्ला सिंघाडियान निवासी संतराम ने तहरीर देकर बताया कि लगाया कि शनिवार रात प्राचीन मंदिर के निकट उसका पुत्र प्रशांत घेर से गाड़ी निकाल रहा था। रास्ते में अकबर, अरशद, नवाजिश एवं एक अन्य साथी ने प्रशांत के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। प्रशांत को बचाने आए ललित, जितेंद्र तथा वरुण पर भी हमला किया। जिसमें प्रशांत और ललित गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस द्वारा संतराम की तहरीर के आधार पर अरशद अकबर नवाजिश के खिलाफ नामजद एवं एक अन्य के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...