चक्रधरपुर, अक्टूबर 30 -- गोईलकेरा, संवाददाता। गोइलकेरा में मंगलवार की रात एक गैराज में भीषण आग लग गई। इस घटना में गैराज में रखी 9 बाइक समेत लाखों रुपये के सामान जलकर राख हो गए। घटना गोईलकेरा ग्रिड के पास स्थित पीटर ढाबा के ठीक बगल वाले बाइक गैराज में हुई। यह दुकान आमझरन गांव के बाइक मैकेनिक नमन बोदरा की है। आग लगने से उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। रात करीब सवा नौ बजे बगल के होटल में खाना खाते लोगों ने बाइक गैराज से धुंआ उठता देखा। दुकान के पास जाने पर उन्हें आग लगी हुई दिखी। इसके बाद पुलिस प्रशासन और दुकान के मालिक को सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि दुकान के अंदर मोबिल के कई कार्टून, बाइक का नया टायर समेत पार्ट्स आदि भरे पड़े थे। इससे आग तेजी से फैली और देखते ही देखते पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही प्रखं...