गाज़ियाबाद, सितम्बर 23 -- गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने ओम विहार स्थित गैराज में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे में खुलासा करते हुए कबाड़ी को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया है। पुलिस का कहना है कि कबाड़ी ने भाड़े के तीन साथियों से वारदात कराई थी, जिनकी तलाश की जा रही है। एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल का कहना है कि हापुड़ निवासी फिरोज ने 22 सितंबर को क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में शिकायत दी थी। उनका कहना है कि ओम विहार स्थित उनके गैराज में चोरी हो गई है। अज्ञात चोर लाखों रुपये का सामान चोरी करके ले गए। जानकारी करने पर पता चला कि डूंडाहेड़ा के फैजान कबाड़ी ने अपने साथियो के द्वारा घटना को अंजाम दिलाया है। एसीपी के मुताबिक शिकायत के आधार पर केस दर्ज करते हुए घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित...