गाज़ियाबाद, दिसम्बर 12 -- मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर राज चौपला स्थित मोटर गैराज में चोरी कर रहे दो बदमाशों को पकड़कर पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया गया। राज चौपला में इरफान का मोटर गैराज है। शुक्रवार सुबह दो युवक आए और गैराज से सामान चोरी करने लगे। इसी बीच लाइव फुटेज देखकर गैराज के मालिक ने आसपास के लोगों को सूचना दी। सूचना मिलते ही लोगों ने बदमाशों को पकड़कर उनकी जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...