लखीमपुरखीरी, मार्च 7 -- निघासन। बुधवार रात बेलरायां से धान की भूसी भरकर आ रहा एक ट्रक बेकाबू होकर सीएचसी के पास एक कार गैराज में घुसकर पलट गया। इससे गैराज का टिनशेड टूटकर गिर गया और उसमें खड़ी तीन तीन कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। इसकी वजह से पास से निकली बिजली लाइन भी टूट गई। कस्बे की बेलरायां रोड पर सीएचसी के पास यहीं के मो. इजहार का कार गैराज है। बुधवार रात करीब 11 बजे बेलरायां से भूसी भरकर आ रहा एक ट्रक तेज रफ्तार की वजह से बेकाबू होकर गैराज में घुसते हुए पास के नाले में पलट गया। ट्रक ड्राइवर और उसका साथी ट्रक से कूदकर भाग गए। ट्रक घुसने से गैराज का टिनशेड टूटकर गिर गया। इसमें खड़ी एक कार ट्रक में फंसकर घिसटते हुए आगे गड्ढे में गिर गई। वहां खड़ी दो और कारें तथा पास में लगा एक पोल के तार टूट गए। इससे पास के मकानों में रहने वालों के यहां अंधेर...