लखनऊ, दिसम्बर 28 -- गोलागंज जगतनारायण रोड पर तीन मंजिला इमारत के भूतल पर बने गैराज में शनिवार देर रात शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। अग्निकांड के दौरान गैराज में खड़ी चार से पांच बाइकों के फ्यूल टैंक, टायर और आयल के कैन फटने से ताबड़तोड़ धमाके हुए और आग बेकाबू हो गई। इस बीच दूसरे तल पर एक परिवार के सात लोग फंस गए। वह किसी तरह छत पर पहुंचे। पड़ोसी की छत के रास्ते बाहर सुरक्षित निकले। हजरतगंज और चौक फायर स्टेशन के कर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। जगतनारायण रोड स्थित तीन मंजिला इमारत के भूतल पर बने बाइक रिपेयरिंग सेंटर से शनिवार देर रात धुआं और आग की लपटें निकलती देख आस पड़ोस के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। आग की लपटें बढ़ी तो बाइक के फ्यूल टैंक फटने से धमाके होने लगे। इस बीच दूसरे तल पर आवास में सो रहे व्यवसायी ब...