कुशीनगर, नवम्बर 14 -- कुशीनगर। पटहेरवा थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने तमकुहीराज सीओ को प्रार्थना पत्र देकर उसके हिस्से की जमीन में बने गैराज को कुछ लोगों द्वारा तोड़ने व विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि शिकायती पत्र देने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है, जबकि मामले में पटहेरवा पुलिस जबरन समझौता करने का दबाव बना रही है। पटहेरवा थाना क्षेत्र के अमरवा खुर्द निवासी रघुनाथ राय ने गुरुवार को सीओ राकेश प्रताप सिंह को प्रार्थना पत्र सौंपकर पटहेरवा पुलिस पर एक आरोपी को बचाने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि बीते 28 अक्टूबर कों जब परिवार के सदस्य छठ पूजा में शामिल होने के लिए छठ घाट पर गए थे, उसी दौरान पट्टीदारी के दो लोगों ने उनके गैराज में तोड़फोड़ की। विरोध करने पर पीड़ित के साथ मारपीट करने एवं जा...