हापुड़, अप्रैल 5 -- मार्च माह में बीएसए, बीईओ समेत अन्य शिक्षा अधिकारियों के निरीक्षण में गैरहाजिर मिले बेसिक स्कूलों के 42 शिक्षक-शिक्षामित्रों पर अब कार्रवाई हो गई है। बीएसए ने सभी का एक दिन का वेतन काटने का निर्णय लिया गया। शिक्षकों और शिक्षामित्रों को नोटिस जारी किए गए हैं। बीएसए, समस्त ब्लॉक के बीईओ और नगर शिक्षा अधिकारी हर माह जिले के परिषदीय सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण करते हैं। इन स्कूलों में औचक निरीक्षण में गैरहाजिर मिलने वाले शिक्षकों-शिक्षामित्रों पर कार्रवाई की जाती है। अब मार्च माह के निरीक्षण में गैरहाजिर मिलने वाले शिक्षकों और शिक्षामित्रों पर बीएसए द्वारा कार्रवाई की गई है। मार्च माह में ऐसे 42 शिक्षक, शिक्षामित्र हैं, जो अधिकारियों के औचक निरीक्षण में गैरहाजिर मिले थे। अब उक्त सभी शिक्षक शिक्षामित्रों के खिलाफ कार्रवा...