रामपुर, सितम्बर 28 -- प्राथमिक शिक्षकों के अक्सर विद्यालय खुलने की समय-सारणी में गायब रहने की शिकायतें आम हो गई हैं। निरीक्षण व कार्रवाई के भय के बावजूद कुछ शिक्षक विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत से एक-एक, दो-दो हफ्ते तक विद्यालय नहीं जा रहे हैं। निरीक्षए में गायब मिले ऐसे शिक्षकों पर बीएसए ने सख्ती दिखाते हुए अनुपस्थित पाए गए लगभग तीन दर्जन शिक्षकों और 111 शिक्षमित्र, अनुदेशक और चपरासियों पर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। जिले के 1596 प्राथमिक,उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं अन्य शिक्षाधिकारियों का नंबर लिखे होने से गांव के प्राथमिक विद्यालयों से शिकायतें अब सीधे मुख्यालय पहुंच रही हैं। शहर से लेकर देहात तक अभिभावकों की जागरूकता से विद्यालय न जाने वाले शिक्षकों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। यही नहीं...