गंगापार, अगस्त 30 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसरा में जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा ने औचक निरीक्षण कर गैर हाजिर डॉक्टर व कर्मचारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई के साथ ही वेतन रोकने का निर्देश दिया है। अस्पताल की ओपीडी देख डीएम ने प्रसन्नता व्यक्त किया। वहीं अस्पताल में साफ सफाई न होने पर नाराजगी जताई। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की गाड़ी जैसे ही सीएचसी जसरा पहुंची। वहां हड़कंप मच गया। सबसे पहले डीएम वार्डों का निरीक्षण करने पहुंचे जहां पर वार्ड के बाहर पुरुष वार्ड लिखा हुआ था। जिसे देखकर उसे तत्काल महिला वार्ड लिखने का आदेश दिया। वार्ड में भर्ती मरीजों का विवरण व डिस्चार्ज किए जाने का विवरण अंकित रहने को बताया। वार्ड में डाक्टर के राउंड लेने पर बताया गया कि डाक्टर मरीजों को देखने के लिए आते हैं लेकिन स्टाफ नर्स नहीं आती हैं। सी...