एटा, जून 24 -- जिला पोषण समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। डीएम प्रेम रंजन सिंह ने कहा कि वीएचएनडी सत्र के दौरान स्वयं सहायता समूह की सखियों की भी मदद ली जाएगी। इसके सभी एमओआईसी को सूची दे दी गई है। जीरो फेस कैम्प्चर्ड ईकेवाईसी कार्य एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत फीडिंग कार्य में सभी ब्लाक कॉआर्डिनेटर तेजी लाए। सैम, मैम बच्चों पर प्रमुखता से फोकस किया जाए। इससे कि उनकी स्थिति में सुधार हो सके। डीएम ने डीपीओ को निर्देश दिए कि सभी ब्लाक कॉर्डीनेटर को सोमवार को अपने कार्यालय में बुलाकर उनको विभागीय योजनाओं के अनुश्रवण, फीडिंग कार्य के लिए प्रशिक्षण प्रदान करें। सीडीओ डा. नागेन्द्र नारायण मिश्र, सीएमओ डा. यूके त्रिपाठी, डीपीआरओ मो. जाकिर, डीएसओ कमलेश गुप्ता, प्रभारी डीपीओ संजय कुमार सिंह, डीएमसी यूनीसेफ, जिला समन्वयक, समस्...