कौशाम्बी, नवम्बर 11 -- डीएम डॉ. अमित पाल शर्मा मंगलवार को नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैरमपुर का निरीक्षण करने पहुंच गए। अस्पताल के डॉक्टर व स्टाफ गायब थे। लापरवाही पर डीएम ने नाराजगी जताई और सभी का वेतन रोकने का निर्देश दिया। साथ ही चेतावनी जारी की है कि दोबारा लापरवाही मिली तो कड़ी कार्रवाई कराएंगे। डीएम के निरीक्षण के दौरान अस्पताल में वार्ड ब्वाय अखिलेश श्रीवास्तव ही मौजूद मिले। बाकी का पूरा स्टाफ गायब था। निरीक्षण के दौरान डीएम को अस्पताल परिसर भी साफ सुथरा नहीं मिला। जगह-जगह गंदगी मिली। अस्पताल में प्रसव की भी सुविधा नहीं थी। इस पर भी नाराजगी जताई। अव्यवस्था मिलने पर डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार को फोन करके अनुपस्थित चिकित्सक व स्टाफ का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। साथ ही हिदायत दी कि चिकित्सक सहित अन्य स्ट...