बांदा, दिसम्बर 3 -- बांदा। जिला चिकित्सालय महिला का जिलाधिकारी ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया l इस दौरान पीएनसी वार्ड, एसएनसीयू वार्ड, लेबर रूम, ओपीडी का निरीक्षण कर महिला चिकित्सालय की व्यवस्थाएं देखी गईं। पीएनसी वार्ड में नव-प्रसूताओं की केसशीट न मिलने एवं स्टाफ नर्स के अनुपस्थित मिलने पर स्टाफ नर्स का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाए गए छह डॉक्टर, दो लैब टेक्नीशियन व आठ अन्य कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए। मेडिकल स्टाफ का ड्यूटी चार्ट तैयार करके डिस्प्ले बोर्ड पर प्रदर्शित करने, प्रसव उपरान्त नवप्रसूताओं को कम से कम 48 घंटे मेडिकल देखरेख में अस्पताल में रखने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...