शाहजहांपुर, सितम्बर 9 -- तिलहर, संवाददाता। ब्लॉक सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान सोमवार को एसडीएम रविंद्र कुमार व सीओ आकृति पटेल ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। मौके पर कुल 27 शिकायतें आईं, जिनमें से 3 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। एसडीएम ने अधिकारियों की उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया और पाया कि कई विभागों के नौ अधिकारी गैरहाजिर थे। उन्होंने इन अधिकारियों के विभागों को पत्र भेजकर लिखित स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। सीओ आकृति पटेल ने जमीन से संबंधित विवादों के त्वरित निस्तारण के लिए राजस्व टीम के साथ मौके पर पुलिस को भेजा। इस दौरान नायब तहसीलदार मनु माथुर, रिजवान, बीडीओ बृजेश मिश्रा, पूर्ति निरीक्षक मनीष यादव, मंडी निरीक्षक शगुन गुप्ता और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। साथ ही शाहजहांपुर तहसील सदर में आयोजित तहसील दिव...