हापुड़, नवम्बर 20 -- रोडवेज के स्थानीय हापुड़ डिपो के एआरएम ने लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे दस चालक परिचालकों को नोटिस जारी किए हैं। नोटिस के बावजूद ड्यूटी ज्वाइन नहीं करने पर सेवा समाप्ति एवं जुर्माने की कार्रवाई होगी। हापुड़ डिपो में कार्यरत कई चालक परिचालक ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। बिना सूचना दिये लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे हैं। जिस कारण बसों का संचालन प्रभावित चल रहा है। अब डिपो के एआरएम ने ऐसे दस चालक परिचालकों को चिंहित कर उन्हें नोटिस भेजे हैं। नोटिस में एक सप्ताह के अंदर ड्यूटी ज्वाइन करने के आदेश जारी किए गए हैं। आदेश का पालन नहीं करने पर सेवा समाप्ति एवं जुर्माने की कार्रवाई होगी। एआरएम रणजीत सिंह ने बताया कि ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने वाले चालक परिचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। ऐसे दस चालक परिचालकों को चि...