प्रयागराज, अगस्त 30 -- बारा तहसील क्षेत्र के जसरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया। प्रभारी चिकित्साधिकारी के अनुपस्थित रहने का कारण बताया गया कि किसी कार्यवश वह सीएमओ कार्यालय गए हैं। डीएम ने प्रभारी को दो बजे के बाद ही परिसर छोड़ने का निर्देश दिया और शनिवार का वेतन रोकने को भी कहा। प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के एक साथ चार दिन का आकस्मिक अवकाश के बाद एक दिन आने और फिर सात दिन अवकाश पर जाने का स्पष्टीकरण मांगा। डॉ. आशुतोष सिंह के लगातार बिना सूचना दिए तीन दिन से अनुपस्थित रहने पर उनका एक दिन का वेतन रोकने व स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। संविदाकर्मियों में डॉ. यास्मिन दो दिन से अनुपस्थित मिली, जिनका एक दिन का वेतन रोकने के साथ स्पष्टीकरण मांगा गया। इसके अलावा स्वास्थ्य कें...