देहरादून, सितम्बर 8 -- उत्तराखंड सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए राज्य में 300 नए डॉक्टरों की भर्ती की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे 56 बांडधारी डॉक्टरों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दी। मंत्री रावत ने बताया कि हाल ही में प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा कैडर में 220 चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जिन्हें राज्य के दूरस्थ स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात भी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि विभाग में अभी करीब 300 पद खाली हैं, जिनकी भर्ती के लिए उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को शीघ्र प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए हैं। यह भी पढ़ें- सड़कों का रियलिटी चेक करने खुद उतरेंगे CM धामी, अध...