अयोध्या, जून 1 -- अयोध्या। प्रशिक्षण के बाद से ही अनुपस्थित रहने के आरोप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.गौरव ग्रोवर ने आरक्षी धर्मेन्द्र राम को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। पुलिस कार्यालय की ओर से बताया गया कि नई भर्ती के आरक्षियों का प्रशिक्षण कराया गया है। मुख्यालय की ओर से गैर हाजिर रहने वाले और लापरवाह आरक्षियों की जानकारी मांगी गई थी। गैर हाजिर चल रहे आरक्षी की विभागीय जांच कराई गई। विभागीय जांच में प्रशिक्षण के बाद से लगातार गैर हाजिर पाए जाने पर आरक्षी को पुलिस की सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...