फरीदाबाद, मई 20 -- पलवल। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने मंगलवार दोपहर लघु सचिवालय और पुराने कोर्ट परिसर स्थित विभिन्न सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई कर्मचारी ड्यूटी से गैरहाजिर मिले, जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने हाजिरी रजिस्टर, भ्रमण रजिस्टर और अन्य दस्तावेजों की जांच की। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि ड्यूटी में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कर्मचारी समय पर ऑफिस आएं और बाहर जाना हो तो भ्रमण रजिस्टर में दर्ज करें। उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर करने और फाइलों को सही ढंग से रखने के भी निर्देश दिए। लाइब्रेरी में विद्यार्थियों की समस्याएं सुनते हुए एसी की मरम्मत, इंटरनेट कनेक्शन और शौचालय की सफाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ज्योति, नगराध...