कौशाम्बी, अप्रैल 10 -- जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने बुधवार को चायल तहसील का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में डीएम को आधा दर्जन से अधिक तहसील कर्मी अनुपस्थित मिले। उन्होंने सभी गैरहाजिर कर्मचारियों का वेतन रोककर स्पष्टीकरण तलब किया है। इस दौरान तहसील परिसर में सफाई को लेकर नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई है। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी बुधवार सुबह ठीक दस बजे चायल तहसील गेट के बाहर कार से उतर कर पैदल ही परिसर के अंदर पहुंच गए। तहसील पटल निरीक्षण के दौरान आरसी के लिपिक शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव मौजूद मिले। जबकि लिपिक शुभम कुमार और चपरासी मैहर नदारत थे। वहीं, राजस्व कार्यालय में कानूनगो अजय सिंह, ओम प्रकाश, अनामिका सिंह और हर्षनाथ दुबे गैरहाजिर मिले। निर्वाचन विभाग में भी दो कर्मचारी नदारत मिले। उन्होंने एसडीएम आकाश सिंह से गैरहाजिर कर्मियों से स्प...