कौशाम्बी, दिसम्बर 2 -- डीएम डॉ. अमित पाल ने मंगलवार को एनआईसी सभागार में सिंचाई, जल निगम एवं नलकूप विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान अनुपस्थित एक्सईएन, एसडीओ सिंचाई का वेतन रोकने का निर्देश जारी करते हुए कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय पर पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित विभागाध्यक्षों को दिये। उन्होंने सहायक अभियंता सिंचाई से नहरों की सिल्ट सफाई कार्य की प्रगति की जानकारी ली। कहा कि मानक के अनुरूप सिल्ट सफाई का कार्य समय से सुनिश्चित कराएं। सिल्ट सफाई का कार्य गंभीरता से लिया जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय। मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी को खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से सिल्ट सफाई कार्य का सत्यापन कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने पर अधिशासी अभियंता सिंचाई एवं सहायक अभियं...