मुरादाबाद, अगस्त 19 -- मुरादाबाद। मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी की मंगलवार को हुई समीक्षा बैठक में मनरेगा में अकुशल श्रमिकों के जीरो मस्टर रोल अटेंडेंस फीडिंग में विकास खण्ड-छजलैट और मुरादाबाद को छोड़कर सभी की प्रगति खराब मिली। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण में कुन्दरकी, मुरादाबाद, मूंढापाण्डे एवं ठाकुरद्वारा का भी यही हाल रहा। बैठक में गैरहाजिरी पर सीडीओ ने बिलारी के सहायक विकास अधिकारी(एडीओ) और छजलैट के डीईओ के वेतन काटने के निर्देश दिए। बैठक में अमृत सरोवर 2.0 के तहत विकास क्षेत्र में दो-दो सरोवरों का चयन का निर्णय हुआ। मनरेगा में ग्राम पंचायतों में खेल मैदान की भूमि उपलब्धता के आधार पर प्रति न्याय पंचायत अथवा प्रत्येक तकनीकी सहायक को कम से कम दो-दो खेल के मैदानों के निर्माण पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। आंगनबाड़ी केन्द्र नि...