बागपत, जून 12 -- सीएम डेस्क बोर्ड रैंकिंग ने एक बार फिर जिले ने प्रदेश स्तर पर किरकरी करा दी है। पिछली बार प्रदेश में जिले की रैंकिंग 51वी थी। अधिकारियों ने सबक लेने के बजाय लापरवाही बरती और जिले को एक पायदान और नीचे धकेल कर 52वे स्थान पर ले आए। हालांकि विकास कार्यों में जनपद 10वे स्थान पर रहा है, मगर राजस्व मामलों में जिला 65वे स्थान पर रहा। जिसके कारण जिले की रैंकिंग 52वे स्थान पर रही हैं। कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम अस्मिता लाल की अध्यक्षता में गुरुवार को सीएम डैशबोर्ड से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने सभी विभागों को चेताया कि किसी भी योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। बैठक में बिना अनुमति के अनुपस्थित रहे अधिशासी अभियंता सिंचाई मुकेश कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया और उनकी कार्यशैली को अ...