अयोध्या, जुलाई 5 -- अयोध्या संवाददाता। पुलिस विभाग में कर्तव्य के निर्वहन में लापरवाही के कारण एक महिला आरक्षी समेत पांच को निलंबित किया गया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने की है। सभी के खिलाफ विभागीय जाँच का आदेश जारी किया गया है। बताया गया कि पुलिस विभाग में कई कर्मचारियों की ओर से बिना छुट्टी अपनी ड्यूटी से गायब रहने की शिकायत मिली थी। शिकायत पर एसएसपी ने जाँच कराई तो महिला आरक्षी और कंप्यूटर आपरेटर समेत पांच लंबे समय से गैर हाजिर मिले। इसके बाद एसएसपी ने पूराकलन्दर थाने पर नियुक्त कंप्यूटर आपरेटर सिध्दार्थ चौरसिया,डीसीआरबी कार्यालय में तैनात महिला आरक्षी सोनी यादव,यूपी 112 कार्यालय में तैनात आरक्षी मुनिराम मौर्य,रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी राजीव कुमार शर्मा और पटरंगा थाने पर तैनात आरक्षी सिद्वान्त आर्या ...