चमोली, जुलाई 18 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गैरसैंण चौराहे पर प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने चौराहे पर 20 मिनट का जाम लगाकर प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने सीएचसी में जल्द विशेष चिकित्सकों की तैनाती करने की मांग उठाई है। शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोपहर बारह बजे से चौराहे पर 20 मिनट का जाम लगाया। मौके पर प्रदर्शन कर सरकार के विरोध में नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर गैरसैंण की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। इस अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेन्द्र बिष्ट ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत कई बार सीएचसी गैरसैंण में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति का आश्वासन दे चुके हैं लेकिन एक वर्ष से अधिक समय बीतने के बाद भी स्थिति जस ...