देहरादून, अगस्त 19 -- गैरसैंण से वर्षा जल संरक्षण और भूजल रिचार्ज की अभिनव पहल की शुरूआत हुई है। विधानसभा भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने डायरेक्ट इंजेक्शन जल स्रोत पुनर्भरण योजना का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार तकनीकी नवाचारों को अपनाकर राज्य के जल संकट को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह योजना उत्तराखण्ड को जल संरक्षण के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि भूजल पुनर्भरण भविष्य की जल सुरक्षा का आधार बनेगा। यह योजना उत्तराखण्ड में सतत जल प्रबंधन और जल संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। डायरेक्ट इंजेक्शन जल स्रोत पुनर्भरण योजना में संरक्षित वर्षा जल को निष्क्रिय है...