देहरादून, अगस्त 19 -- गैरसैंण में विधानसभा के मानसून सत्र में सड़कों को लेकर पूछे गए अधिकांश सवालों के जवाब वन भूमि हस्तांतरण में फंसे मिले। इसमें 1977 में स्वीकृत चमोली जिले की नौली-धोतीधार सड़क भी शामिल है, जो 48 साल बाद भी पूरी नहीं बन पाई है। इस सड़क के 12 किमी. हिस्से का निर्माण वन भूमि हस्तांतरण की स्वीकृति पर अटका हुआ है। डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने नौली-धोतीधार सड़क का सवाल विधानसभा में रखा। इस सड़क के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने लंबा आंदोलन भी किया। लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज की ओर से दिए गए जवाब में कहा गया कि 28 किमी. की इस सड़क का 16 किमी. हिस्सा बना है, शेष 12 किमी. को प्रथम चरण की स्वीकृति दे दी है, वन भूमि हस्तांतरण की अनुमति मिलते ही इसे बना दिया जाएगा। विधायक संजय डोभाल के सवाल के जवाब में बताया गया कि यमुनोत्र...