देहरादून, अगस्त 19 -- पूर्व सैनिकों के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को गैरसैंण में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात की। सैनिकों के प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री के सामने पूर्व सैनिकों की सुविधओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने गैरसैंण में सीएसडी कैंटीन खोलने के साथ ही सैनिक विश्राम गृह के निर्माण का आग्रह किया। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने प्रतिनिधि मंडल से कहा कि सरकार पूर्व सैनिकों के हितों एवं सुविधाओं के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। इस दिशा में भी सकारात्मक प्रयास किए जाएंगे। मुलाकात करने वालों में दर्जाधारी राम चंद्र गौड़, कैप्टन प्रेम सिंह, कैप्टन नंदन सिंह, अमन सिंह, सूबेदार महिपाल सिंह, पृथ्वी सिंह बिष्ट, कुलदीप सिंह नेगी समेत अन्य पूर्व सैनिक शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...