देहरादून, अगस्त 17 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) ने 19 अगस्त से गैरसैंण में प्रस्तावित विधानसभा सत्र के दौरान घेराव का ऐलान किया है। रविवार को विभिन्न मांगों को लेकर दल के केंद्रीय कार्यालय में बैठक हुई। केंद्रीय महामंत्री बृजमोहन सजवाण ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की स्थाई राजधानी गैरसैंण बनाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर गैरसैंण में प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में लोकतंत्र की हत्या हो रही है। सरकार को धराली आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करना चाहिए। वहीं, बद्रीनाथ में चल रहे मास्टर प्लान के कार्य को तत्काल रोका जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दल पहाड़ों में निर्माणधीन बड़े बांधों के विरोध में है। इससे पहाड़ की भौगोलिक स्थिति बिगड़ रही है। पूर्व युवा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट को विधानसभा घेरा...