चमोली, दिसम्बर 12 -- रानीखेत-कर्णप्रयाग हाईवे पर दो अतिरिक्त नई बसें संचालित होने से क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस रूट पर सवारियां अधिक और बसें कम होने से लोगों को परेशानियां होती थी। अब दो बस सेवा और होने से आवाजाही में सुविधा होगी। कर्णप्रयाग से गैरसैंण व रानीखेत तक सैकड़ों गांव सड़क से जुड़े हैं। ऐसे में बसों की संख्या कम होने से नजदीक वाले स्टेशनों की सवारियों को आवाजाही में दिक्कत हो रही थी। इसी को देखते हुए प्रशासन ने इस रूट पर दो अन्य बसें भी संचालित की हैं। जिससे पाडली, सिमली, सिरोली, भटोली, उज्ज्वलपुर, ताल, आदिबदरी, जंगलचट्टी, गैरसैंण, मेहलचौंरी, बछुवाबांण आदि कस्बों को जाने वाली सवारियों को राहत मिलने की उम्मीद है। बस सेवा शुरू होने पर गोपी डिमरी, बीरेंद्र कुमार, राजेंद्र सगोई, एएस नेगी, सु...