देहरादून, अगस्त 5 -- सुराज सेवा दल ने उत्तराखंड की स्थायी राजधानी गैरसैंण घोषित करने की मांग को लेकर सचिवालय कूच किया। कूच के दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी बैरिकेड तोड़ते हुए सचिवालय के गेट तक पहुंच गए, जहां पुलिस ने उन्हें घेरकर रोक लिया। मंगलवार को सचिवालय कूच व प्रदर्शन के दौरान पुलिस व वर्करों में नोकझोंक हो गई। सुराज सेवा दल ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि गैरसैंण को राजधानी घोषित नहीं किया गया तो 16 अगस्त को संसद भवन दिल्ली की ओर कूच किया जाएगा। सुराज सेवा दल के सैकड़ों कार्यकर्ता सचिवालय पहुंचने के लिए बैरिकेडिंग पर चढ़ गए। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। धक्का-मुक्की में कई कार्यकर्ताओं के हल्की चोटें आई हैं। अध्यक्...