चमोली, नवम्बर 6 -- गैरसैंण मेले में महिला मंगल दल से जुड़ीं महिलाओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। दर्शकों ने तालियां बजाकर महिलाओं का उत्साह बढ़ाया। मौके पर मेला समिति ने महिला मंगल दलों को सम्मानित भी किया। गुरुवार को विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने गुरुवार को गैरसैंण में हो रहे कृषि, उद्यान एवं पर्यटन विकास मेले का श्री गणेश किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की रजत जयंती पर सभी को बधाई देते हुये राज्य आंदोलनकारियों को याद किया। विस अध्यक्ष ने महिलाओं से पांरपरिक कृषि एवं बागवानी न छोड़ेने की भी अपील की। इस अवसर पर महरगांव, छिमटा, मजेगासार, ढांगा, रूडियाटाला,कुलागाड़, नौगांव, महाविद्यालय डोल्टू, फरकंड़े आदि कई महिला मंगल दलों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। वहीं मेला समिति द्वारा मीडिया कर्मियों एवं ममं दलों को...