देहरादून, फरवरी 25 -- गैरसैंण। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने गैरसैंण में अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन, शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के मुख्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह संस्थान शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और नीति-निर्माताओं को मंच प्रदान करेगा। मंगलवार को गैरसैंण विधानसभा भवन में शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के मुख्यालय का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि इस संस्थान में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शोध एवं प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यह संस्थान उत्तराखंड को ज्ञान-विज्ञान और नीति-निर्माण के क्षेत्र में अग्रणी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। उन्होंने कहा कि यह संस्थान उत्तराखंड के विकास को नई दिशा देने का कार्य भी करेगा। शोध और प्रशिक्षण के माध्यम से नीति-निर्माण की प्रक्रिया अधिक प्रभावी एवं मजबूत होगी। गैरसैंण विधानसभा भी...