चमोली, दिसम्बर 14 -- थाना अध्यक्ष गैरसैंण के नेतृत्व में रविवार को नगर क्षेत्र में किरायेदारों का सघन सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के तहत पुलिस ने तीन टीमों का गठन कर नगर के विभिन्न घरों में जाकर किरायेदारों, बाहरी व्यक्तियों और श्रमिकों का गहन सत्यापन किया। सत्यापन के दौरान यह सामने आया कि कई श्रमिक बिना पुलिस सत्यापन के ही किराये के मकानों में रह रहे थे। इस पर पुलिस द्वारा उत्तराखंड पुलिस अधिनियम की धारा 81 के तहत 15 चालान किए गए, जिन पर कुल 3,750 रुपये का अर्थदंड लगाया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस अधिनियम की धारा 83 के अंतर्गत पांच मामलों में चालान कर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया और संबंधित मामलों को न्यायालय भेजा गया। वहीं, दो अन्य चालानों में 10,000 रुपये की राशि मौके पर ही वसूली गई। थाना अध्यक्ष गैरसैंण मनोज सिरौला ने सभी मकान...