चमोली, अप्रैल 24 -- गत दिनों कश्मीर राज्य के पहलगाम में हुये आतंकी घटना के विरोध में व्यापार संघ गैरसैंण के व्यापारियों ने गैरसैंण के चौराहे पर आतंकवाद का पुतला दहन किया, तथा इस हृदय विरादक घटना पर गहरा दुख प्रकट कर आतंकी घटना के विरोध में जोरदार नारेबाजी की। इस अवसर पर व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं का व्यापार संघ पुरजोर विरोध करते हुये आतंकी घटना में मृत पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है। इस मौके पर व्यापार संघ महामंत्री सतेद्र सिंह रावत, कोषाध्यक्ष राकेश नेगी, जगदीश चंद्र, डॉ जेएन गैड़ी, मनीष, सरोज शाह, मीना झिंकवाण, मंजू बिष्ट रमेश, बलवंत एवं मनोज आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...