चमोली, दिसम्बर 1 -- गैरसैंण, संवाददाता। राइंका खेल मैदान के किनारे 15 लाख रुपये की लागत से बनने वाले बास्केटबॉल यार्ड का निमार्ण प्रारंभ हो गया है। यह जानकारी नपं गैरसैंण के अध्यक्ष मोहन भंडारी ने दी। बताया कि गैरसैंण क्षेत्र में कही भी बास्केटबॉल का कोर्ट या यार्ड नहीं था। जिससे बास्केटबॉल खेलने व अभ्यास करने वाले खिलाड़ी इससे वंचित रह जाते थे। अब उन्हें नगर में ही यह खेल खेलने का मौका मिलेगा तथा युवा वर्ग को इसका लाभ मिलेगा। व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र बिष्ट,गौरव साह, पंकज गैड़ी, जगदीश एवं लक्ष्मण आदि ने नंप की इस पहल का स्वागत किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...