देहरादून, फरवरी 18 -- देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में तत्काल एसडीएम और तहसीलदार की नियुक्ति की मांग की है। मीडिया को जारी बयान में धीरेंद्र ने कहा है कि भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण को राज्य के ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया था, लेकिन आज तक वहां अधिकारियों की नियुक्ति नहीं हो पाई, जो भाजपा सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...