चमोली, जुलाई 13 -- जनपद में सबसे अधिक जिला पंचायत की सीटों वाले प्रखंड गैरसैंण में जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों ने अपने समर्थकों सहित गांव-गांव में प्रचार करना प्रारंभ कर दिया है। इस क्षेत्र में दूसरे चरण यानि 28 जुलाई में मतदान तथा 18 जुलाई को चुनाव चिह्न का आवंटन होना है। गैरसैंण प्रखंड में जिला पंचायत की कुल 5 सीटें हैं। यहां कुशरानी सीट पर भाजपा सर्मथित अनीता रावत, कांग्रेस की शांति कंडारी, निर्दलीय राधा बिष्ट तथा निर्वतमान प्रधान सरस्वती देवी, कोठा सीट पर निर्वतमान जिपंस बलवीर रावत का निर्दलीय पूर्व राज्य मंत्री सुरेश बिष्ट एवं सुरेन्द्र रावत से, अंद्रपा सीट पर निर्वतमान जिपंस एवं कांग्रेस सर्मथित अनिल सिंह का भाजपा समर्थित जगदीश सिंह एवं निर्दलीय प्रदीप कुंवर, मालसी सीट पर कांग्रेस समर्थित कामेश्वरी देवी का सीधा मुकावला भाजपा सर...