चमोली, नवम्बर 9 -- राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को जनपद चमोली कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में गैरसैंण नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। रैली का नेतृत्व पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता की भावनाओं के विपरीत देहरादून में राज्य स्थापना का जश्न मनाने का निर्णय लिया है, जबकि गैरसैंण राज्य आंदोलन की भावना का प्रतीक रहा है। उन्होंने कहा कि इसी कारण कांग्रेस ने ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में राज्य आंदोलनकारियों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया। हालांकि, कुछ चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों ने इस कार्यक्रम से दूरी बनाई। इसके बावजूद रामलीला मैदान में आयोजित समारोह में बड़ी स...