रुद्रप्रयाग, सितम्बर 27 -- राजकीय महाविद्यालय गैरसैंण के छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के ब्रदी प्रसाद निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी एनएसयूआई के हिमांशु को कुल 53 मतों के अंतर से हराया। बद्री प्रसाद को 164 मत मिले, जबकि हिमांशु को 111 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी की विनिता ने एनएसयूआई की माहेश्वरी को पराजित किया, वहीं सचिव पद पर करिश्मा ने बबीता को हराया। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद पर भी एबीवीपी की सीमा ने रिया को मात दी। सह सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यालय परिषद से संबद्ध सानिया और प्रियंका निर्विरोध निर्वाचित हुईं। निर्वाचन के उपरांत प्राचार्य डॉ. केएन बरमोला ने सभी निर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर चुनाव प्रभारी डॉ. दुर्गा प्रसाद, डॉ. विनोद फर्...