चमोली, सितम्बर 8 -- क्षेत्र प्रमुख दुर्गा रावत ने प्रतिनिधिमंडल के साथ दून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सीएचसी गैरसैंण में दो विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और मानकों के अनुरूप अन्य चिकित्सकों की तैनाती की मांग भी दोहराई। प्रतिनिधिमंडल ने लंबे समय से अधर में लटकी विनायकधार से कश्वीनगर तक सड़क निर्माण की मांग भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया। मुलाकात करने वालों में नगर भाजपा अध्यक्ष हुकम सिंह नेगी, पंकज गैड़ी, यशवंत रावत, हरीश पंवार सहित अन्य नेता भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...