चमोली, दिसम्बर 9 -- ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण को सीधे हरिद्वार एवं हल्द्वानी से जुड़ने के लिए इस रूट पर दो नयी बसों को संचालन प्रांरभ हो गया है। इससे गैरसैंण क्षेत्र से हल्द्वानी एवं कीओर जाने वाली सवारियों को सीधे यातायात की सुविधा मिलेगी। बतादें कि नंदा देवी बसे सेवा ने सुबह 5 बजे हरिद्वार से श्रीनगर, कर्णप्रयाग गैरसैंण माईथान बस सेवा प्रारंभ की है। जो लगभग डेढ़ बजे गैरसैंण पहुचेगी। दूसरी ओर जीएमओयू लि ने भी हल्द्वानी से साढे पांच बजे डेली बस सेवा प्रारंभ की है जो कि रानीखेत चौखुटिया होते हुये एक बजे गैरसैंण व चार बजे कर्णप्रयाग पहुंचेगी। इन दोनों स्थानों के लिए सीधी बस सेवा प्रारंभ होने से सवारियों को अब टैक्सीयों ने भरोषे नही रहना पड़ेगा। जनप्रतिनिधि लम्बे समय से इन रूटों पर बस संचालन की मांग करती चली आ रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान क...