चमोली, अप्रैल 25 -- गैरसैंण नगर के लिए पानी की आपूर्ति करने वाले रीठिया वन पंचायत के नंदा ठोक में गत दो दिनों से आग भड़की हुई है। नगर से करीब आठ किमी दूर इस जंगल के स्रोत से गैरसैंण नगर की पानी की आपूर्ति भी की जाती है। वन पंचायत के ऊंचाई वाले क्षेत्र में आग लगने से बांज, बुरांश, अंग्यार व रांसल के साथ ही अन्य वन उपज भी जलकर राख हो गयी है । हांलाकि वन विभाग के कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हैं लेकिन यह आग पर समय रहते काबू न किया गया तो आग यहां से सटे नारायण बगड़ क्षेत्र के जंगलों को भी अपनी चपेट में ले सकता है। रेंजर लोहवा रेंज प्रदीप गौड़ ने बताया कि गत गुरुवार को उन्हें जंगल में आग लगने की सूचना प्राप्त होने पर उन्होंने तत्काल कार्यवाही करते हुये आग पर काबू पा लिया था। लेकिन रात में पेड़ के खूटों पर आग हवा के कारण पुन: आग भड़क गयी है। वन ...